Haryana News: हरियाणा के अंबाला के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 3 गांवों में भी मिलेगी सिटी बस की सुविधा

Haryana News: हरियाणा के अंबाला (Ambala News) के लोगों के लिए राहत की खबर है। जिले के लोगों को अब चंद्रपुरी, बोह और बब्याल में सिटी बस की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी खुद हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दी है।
मंत्री अनिल विज ने बताया कि चंद्रपुरी समेत अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शेल्टर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी मिलेगी। ताकि किसी को भी धूप में खड़े होकर बस का इंतजार न करना पड़े।
अनिल विज ने कहा कि धर्मशालाएं जीवन, सभ्यता और समाज के लिए बेहद जरूरी हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इन धर्मशालाओं के बनने से सामाजिक काम के साथ आमजन अपने दूसरे कार्यक्रमों जैसे शादी और अन्य कार्यक्रमों को भी कर सकते हैं।
यह बात मंत्री अनिल विज ने अंबाला के चंद्रपुरी वार्ड नंबर 22 में 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन के बाद कही। वह रविवार को यहां धर्मशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही विज ने कहा कि चंद्रपुरी के साथ शाहपुर, मच्छौंडा, शिवाला सहित कई जगहों पर उन्होंने धर्मशालाएं बनवाकर दी हैं, जिससे कि लोग यहां पर अपने पारिवारिक कार्य और सामाजिक काम कर सकें।
प्रॉपर्टी डीलरों को दी चेतावनी
इस मौके पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि शिव-पार्वती धर्मशाला को 20 लाख रुपये और देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मशाला के बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्राॅपर्टी डीलरों ने यहां पर लोगों को मकान बेच दिए गए है, लेकिन, उन्हें सुविधाएं नहीं दी और जब भी मुझे मौका लगा तो मैं इनका हिसाब करूंगा।