जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए हरेंद्र भालोठिया ने भरा नामांकन
 

 
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए हरेंद्र भालोठिया ने भरा नामांकन

भिवानी:

आगामी 28 फरवरी को होने वाले जिला बार एसोसिशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो कि 29 जनवरी तक चलेगी। इसी कड़ी में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद के दावेदार हरेंद्र भालोठिया ने अपने सैकड़ों समर्थक अधिवक्ताओं के साथ मंगलवार को सबसे पहले अपना नामांकन दर्ज करवाया। इसके बाद प्रधान पद के लिए संदीप तंवर हलवासिया ने अपना नामांकन दर्ज करवाया तथा सचिव पद के लिए संदीप बोदलिया व उपप्रधान के लिए रेनू बाला सैनी और मुकेश अग्रोहिया ने अपना नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज हजारी ने अपना नामांकन दायर किया।

इस दौरान हरेंद्र भालोठिया के साथ जिला बार एसोसिएशन के लगातार चार बार के प्रधान रहे सत्यजीत पिलानिया भी मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद प्रधान पद के उम्मीदवार हरेंद्र भालोठिया ने कहा कि उनका उद्देश्य अधिवक्ताओं के हित एवं अधिकारों के लिए कार्य रहेगा तथा इस दिशा में वे पूरी निष्ठा से शत-प्रतिशत कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में मजबूती से कार्य करेंगे तथा समाज में कानूनी जागरूकता फैलाने का भी काम करेंगे, ताकि कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए भी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के चार बार के प्रधान रहे सत्यजीत पिलानिया ने कहा कि हरेंद्र भालोठिया ना केवल एक अनुभवी अधिवक्ता है, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता भी अद्वितीय है। ऐसे में उन्हे पूरा विश्वास है कि यदि अधिवक्ता उन्हे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान की जिम्मेवारी सौंपती है तो वे अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं मेहनत से करेंगे। चुनाव कमेटी के चेयरमैन विनोद तंवर व रिटर्निंग अधिकारी विकास बुडानिया ने बताया कि मंगलवार को कुल 6 नामांकन आए। जिसमें दो प्रधान पद के लिए, एक सचिव पद के लिए, दो उपपप्रधान पद के लिए तथा एक कोषाध्यक्ष के नामांकन भरे गए।