Haryana: हरियाणा में सोलर-पंप लगाने के नाम लाखों रुपये की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में सोलर-पंप लगाने के नाम लाखों रुपये की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में कई लोगों से कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर  8 लाख 53 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक, मामले की शिकायत पर पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली के ध्रुवराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। Haryana News

ऐसे लिए पैसे

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित विपिन और अन्य लोगों ने 16 सितंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ध्रुवराज ने ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज के नाम पर उनसे डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पैसे लिए, लेकिन न तो सोलर पंप लगाए और न ही पैसे वापस किए।  Haryana News

रिमांड हासिल किया

जानकारी के मुताबिक, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह के मुताबिक मामले की जांच मल्लेकां पुलिस चौकी को सौंपी गई थी। पुलिस ने आरोपी ध्रुवराज को गिरफ्तार कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में एक और आरोपी का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। रिमांड के दौरान पुलिस ठगी की रकम बरामद करने की कोशिश करेगी।