Haryana: हरियाणा में ट्रक-पिकअप की आमने सामने भीषण टक्कर, 20 लोग हुए घायल

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज गुरुवार को हरियाणा में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-अलवर रोड पर एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, इससे दोनों गाड़ियां सड़क के नीचे उतरकर पलट गईं और पिकअप में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, पिकअप गाड़ी में करीब 25 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी राजस्थान के रहने वाले थे और फिरोजपुर झिरका में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। घायलों में 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अलवर के अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी थी। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थीं। इनसे सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।