Haryana 2025: हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले, 97 कॉलेजों में निकलेगी टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए बड़ी भर्ती

 
Haryana 2025: हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले, 97 कॉलेजों में निकलेगी टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए बड़ी भर्ती

Haryana 2025: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं (Haryana Youths) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल,  सैनी (Haryana Nayab Singh Saini government) सरकार ने करीब दो साल बाद सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया है।

सैनी सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के 97 एडिड कॉलेजों में भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। इन कॉलेजों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के 2,400 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। अब सैनी सरकार के आदेशों के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की ओर से सभी एडिड कॉलेजों (Aided colleges) की प्रबंधन समितियों को भर्तियां करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से पत्र जारी होने के बाद वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट Aided colleges कॉलेज के शीर्ष पदाधिकारियों ने बुधवार को चंडीगढ़ में CM नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा से मुलाकात की है।

खबरों की मानें, तो एसोसिएशन अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि अब एडिड कॉलेजों में प्रिंसिपल, असिस्टेंट प्रोफेसर और नॉन-टीचिंग स्टाफ के खाली पदों को भरा जा सकेगा। ये भर्तियां होने से हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिल सकेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने आश्वासन दिया कि प्रदेश के किसी भी Aided colleges में भी स्टॉफ की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

जल्द जारी किए जा सकते हैं विज्ञापन

ऐसे में हरियाणा के कॉलेजों में 2400 से ज्यादा टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। नोटिफिकेशन में ही भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल विस्तार से बताई जाएंगी। जिसके हिसाब से अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा।