Haryana: हरियाणा में एक ही परिवार के 3 भाई आर्मी में हुए भर्ती, ट्रेनिंग कर घर लौटे तो ग्रामीणों ने किया स्वागत

 
हरियाणा में एक ही परिवार के 3 भाई आर्मी में हुए भर्ती, ट्रेनिंग कर घर लौटे तो ग्रामीणों ने किया स्वागत

Haryana: हरियाणा के नूंह के डूंगरान शहजादपुर गांव में एक ही परिवार के 3 भाई आर्मी में भर्ती हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 अग्निवीर अफरोज और मोहम्मद अफसार ​​​​​​शुक्रवार को जब पहली बार 8 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद घर लौटे, तो पूरे गांव ने जोरों शोरों से उनका स्वागत किया।  दोनों वर्दी पहनकर ही गांव में पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, इनका एक भाई अंसार अहमद 2019 में सेना में भर्ती हुआ था, जो वर्तमान में वेस्ट बंगाल में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार, अफरोज और अंसार सगे भाई हैं, जबकि अफसार उनके सगे चाचा का बेटा है। Haryana Breaking News

जानकारी के मुताबिक, अफराज की ट्रेनिंग पटना में बिहार रेजिमेंट में हुई। वहीं अफसार की ट्रेनिंग हैदराबाद में अटलरी रेजिमेंट के सेंटर में हुई। ट्रेनिंग के बाद दोनों को पोस्टिंग भी मिल गई है। जिसमें अफराज की पोस्टिंग कोलकाता में और अफसार की बठिंडा में हुई। Haryana Breaking News

पिता बोले-

मिली जानकारी के अनुसार, डूंगरान शहजादपुर के रहने वाले शहूद व कामिल सगे भाई हैं। खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। शहूद खान ने बताया कि दिल की तमन्ना थी कि उनके बेटे देश की सेवा करें, जो अब पूरी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, छह साल पहले बड़े बेटे अंसार अहमद का चयन हुआ था। 2024 में अफरोज और भतीजे मोहम्मद अफसार सेना में भर्ती हुए। Haryana Breaking News

4 हजार की आबादी

जानकारी के मुताबिक, करीब 4 हजार आबादी वाले डूंगरान शहजादपुर गांव में मात्र 10 लोग ही सरकारी नौकरी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 4 नौजवान इंडियन आर्मी में हैं। पहली बार एक ही परिवार के 3 युवाओं का सेना में सिलेक्शन होने पर पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।