Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, डंपर में कार घुसने से 4 लोगों की मौत

 
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, डंपर में कार घुसने से 4 लोगों की मौत

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। देर रात 2 बजे हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार कार डंपर में घुस गई, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे बहुत ही भयानक था जिससे कार बुरी तरह पिचक गई। 

जानकारी के मुताबिक, सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गुरुग्राम के गांव सिकोपुर के गौरव व सचिन, पंचगांव के कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के सचिन के रूप में हुई है। सचिन गुरुग्राम में जिम चला रहा था।

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा

कार्यक्रम के लिए आए थे

जानकारी के अनुसार, 4 लोग वरना कार में महेंद्रगढ़ में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कुआं पूजन के बाद वे रात को महेंद्रगढ़ से कनीना होते हुए गुरुग्राम जा रहे थे। Haryana News

डंपर में घुसी कार

मिली जानकारी के अनुसार, उन्हानी गांव की नहर के पास रोड टूटा पड़ा था। जिसके कारण आगे चल रहे डंपर की स्पीड कम की हुई थी। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान डंपर में पीछे से 90 की स्पीड से आ रही कार घुस गई। इससे कार पिचक गई। इसकी वजह से शवों को निकालने के लिए पुलिस ने सुबह 2 क्रेन बुलाईं। Haryana News

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा

खिड़कियां काटकर शव निकाले

जानकारी के मुताबिक, पहले क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया। इसके बाद कार की खिड़कियों को काटकर उसके अंदर से चारों लोगों को निकाला। मिली जानकारी के अनुसार, इस बीच फोन नहीं मिलने पर उनके परिजन भी उनको ढूंढते हुए महेंद्रगढ़ तक पहुंच गए।