Haryana: हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत

 
 हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत

Haryana: हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत

रात 2 बजे एसटीएफ ने दिया कार्रवाई को अंजाम

एसटीएफ के इंस्पेक्टर को 3 गोलियां लगी, मेदांता में भर्ती

मृतकों में सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद, एक की पहचान होना बाकी

दोनों पक्षों में 40 मिनट तक चली गोलियां

ये है पूरा मामला 

हरियाणा के दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गए। उत्तर प्रदेश के शामली में  सोमवार देर रात हुए एनकाउंटर में यूपी STF टीम ने मुठभेड़ में चार  बदमाशों को मार गिराया। इनमें दो बदमाश हरियाणा के रहने वाले थे। वहीं दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर को भी तीन गोलियां लगी है। जिन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों ने की फायरिंग 

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 2 बजे यूपी एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे पुलिस ने कार सवार बदमाशों को घेरा लिया। चारों बदमाश हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार थे। जैसे ही उन्होनें पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। 

चार बदमाश ढेर 

दोनों पक्षों में करीब 40 मिनट तक गोलियां चली। इस मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने चारों बदमाशों को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य बदमाश की पहचान की कोशिश जारी है। 

लगी तीन गोलियां 

बताया जा रहा है कि चारों बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य थे। हरियाणा के सोनीपत निवासी बदमाश मंजीत पर हत्या का केस दर्ज है। वहीं करनाल निवासी सतीश पुलिस का मुखबिर रह चुका है और सब इंस्पेक्टर का बेटा है। इस मुठभेड़ के दौरान एक इंस्पेक्टर को भी पेट में 3 गोलियां लगी हैं, उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।