Haryana: हरियाणा में 41वां राज्य स्तरीय पशु मेला हुआ स्थगित, आचार संहिता के चलते पत्र हुआ जारी

Haryana: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाला 41वां राज्य स्तरीय पशु मेला आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में निकाय चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में ये पशु प्रदर्शनी 9 से 11 मार्च को होनी थी। लेकिन अब महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी हरियाणा पंचकुला की ओर से पत्र जारी कर स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पशु प्रदर्शनी कब आयोजित की जाएगी अभी ये स्पष्ट नहीं है लेकिन जब भी ये आयोजित होगी कुरूक्षेत्र में ही होगी।
स्थगन का पत्र मिला
मिली जानकारी के अनुसार, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के चरखी दादरी उप निदेशक डा.जसवंत जून ने बताया कि विभाग की ओर से राज्यस्तरीय पशु मेले के स्थगन को लेकर 28 फरवरी को पत्र मिला है। जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में संबंधित दूसरे अधिकारियों व हरियाणा रोडवेज जीएम चरखी दादरी को अवगत करवा दिया गया है।
1500 पशुओं के भाग लेने का था लक्ष्य
मिली जानकारी के अनुसार, कुरूक्षेत्र में 9 से 11 मार्च तक तीन दिवसीय 41वें राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया जाना था। जानकारी के मुताबिक, इस मेले में प्रदेश से 1500 उत्तम नस्ल के पशु व करीब 45 हजार पशुपालक, किसानों के पहुंचने का अनुमान था। जानकारी के मुताबिक, पशु प्रदर्शनी के लिए प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की 150 बसें लोगों को अलग-अलग जिलों से लेकर कुरूक्षेत्र पहुंचना था।