Haryana: हरियाणा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 5 घायल, 18 पर केस दर्ज 

 
हरियाणा में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 5 घायल, 18 पर केस दर्ज 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के नूंह जिले में घरों के गंदे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, झगड़े में जमकर लाठी डंडे और छतों से पथराव हुआ। इस झगड़े में एक पक्ष के करीब 5 लोगों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज चल रहा है।  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तारी से दूर हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, गांव चिलावली के रहने वाले महबूब ने बताया कि बीते 31 मई की सुबह वह अपने लड़के सकील के साथ अपने घर पर बैठे हुए थे। उसी दौरान पड़ोस के ही रहने वाले सद्दाम और अरशद अपने हाथों में फरसा और लाठी डंडा लेकर आए। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने कहा कि तुमने घर के पास नाली में गंदगी डाली है। जब सकील ने आरोपियों ने गंदगी डालने से मना किया तो आरोपी सद्दाम ने अपने हाथ में लिया हुआ फरसा सकील के सिर पर मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, परिवार के अन्य लोग जब बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने अपने परिवार के अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया और लाठी डंडों से मारपीट की है।