Haryana: हरियाणा में 7 पुलिस कर्मचारियों पर गिरी गाज, SP ने लिया ये बड़ा एक्शन..

 
Haryana: हरियाणा में 7 पुलिस कर्मचारियों पर गिरी गाज, SP ने लिया ये बड़ा एक्शन..

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में 7 पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हिसार में पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने सुबह करीब 4:30 बजे स्वयं नाका राजथल और नाका जींद रोड का औचक निरीक्षण करते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, राजथल नाके पर ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल यशवंत, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और SPO चमनलाल सोते हुए मिले। जब उन्हें जगाया गया तो SPO चमनलाल के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिससे स्पष्ट था कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब का सेवन किया। यह हरियाणा सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों की खुली अवहेलना है। Haryana News

नाके से गैरहाजिर

जानकारी के मुताबिक, इसी प्रकार सुबह 5 बजे नाका जींद रोड पर चैकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, SPO रामनिवास और SPO ईश्वर नाके से गैरहाजिर मिले। वे पास ही बने कमरे में सोते पाए गए। इनमें SPO ईश्वर के मुंह से भी शराब की गंध महसूस हुई, जोकि ड्यूटी के दौरान शराब पीने की पुष्टि करता है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और शराब सेवन जैसे गंभीर मामलों को देखते हुए SP अमित यशवर्धन ने तत्काल सख्त कार्रवाई की। Haryana News

SI समेत तीन HC लाइन हाजिर

जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर सूरजभान, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंद्र, हेड कॉन्स्टेबल यशवंत और हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं SPO रामनिवास, SPO ईश्वर और SPO चमनलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद SP ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में स्थित सभी नाकों, PCR और राइडर यूनिट्स की नियमित रूप से चैकिंग करें।  Haryana News

जानकारी के मुताबिक, किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही, शराब सेवन या गैरहाजिरी की स्थिति मिलने पर तुरंत विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए।