Haryana: हरियाणा में 8 पहलवान हुए सस्पेंड, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 
हरियाणा में 8 पहलवान हुए सस्पेंड, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय कुश्ती संघ ने हरियाणा के सोनीपत में आठ पहलवानों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

जानकारी के मुताबिक, सभी पहलवानों पर जन्म प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ और झूठी जानकारी देने पर सभी पहलवानों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय कुश्ती संघ की द्वारा एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान आठ पहलवानों ने जो दस्तावेज जमा कराए हैं, उनमें छेड़छाड़ के अलावा झूठी जानकारी देने की जानकारी मिली है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, यह भारतीय कुश्ती संघ की आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए इन पहलवानों को निलंबित किया जाता है।