Haryana: हरियाणा में छात्रों की महापंचायत में लिया बड़ा फैसला, यूनिवर्सिटी बंद का हुआ ऐलान

 
हरियाणा में छात्रों की महापंचायत में लिया बड़ा फैसला, यूनिवर्सिटी बंद का हुआ ऐलान

Haryana news: हरियाणा के हिसार में एचएयू के स्टूडेंट्स का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. लगातार हो रहे एचएयू के शिक्षकों और हरियाणा सरकार के मंत्रियो से छात्रों की वार्ता का कोई लाभ नहीं हो रहा है. स्टूडेंट्स अपनी प्रमुख कुलपति को हटाने वाले मांग पर अड़े हुआ हैं. इस बीच आक्रोशित छात्रों की आज महापंचायत है. इन छात्रों के महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे हैं. किसान नेता ने छात्रों की मांगों को जायज ठहराया है. साथ ही उनका पूरा समर्थन किया है.

जानकारी के मुताबिक, हिसार में एचएयू के छात्रों की आज न्याय महापंचायत है. सभी स्टूडेंट्स पिछले कई दिनों से एचएयू के 4 नंबर गेट के पास धरने पर बैठे हैं.आज छात्रों के महापंचायत में छात्र बड़ा फैसला ले सकते हैं. पहले से ही सारे स्टूडेंट्स इस महापंचायत की तैयारियों में जुटे हुए थे. इन छात्रों के समर्थन में कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए हैं. साथ ही स्टूडेंट्स का समर्थन किया है. कांग्रेस, आप पार्टी, इनेलो, जेजेपी ने इन छात्रों का समर्थन किया है. इसके साथ ही आज किसान संगठन का भी समर्थन स्टूडेंट्स को मिल चुका है.Haryana news

कुलपति को हटाने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक हरियाणा सरकार के मंत्रियों की ओर से गठित कमेटी से दो दिनों तक छात्रों की वार्ता हो चुकी है. हालांकि दोनों वार्ता फेल रही. छात्रों की आठ मांगे है. इनमें कुलपति को हटाने की मांग कमेटी ने नहीं मानी है. इस कारण दोनों बार की हुई वार्ता फेल हो गई है. छात्रों का आरोप है कि पिछले दिनों उनके साथ हुई मारपीट में कुलपति की सहमति है. बगैर कुलपति के सहमति के यूनिवर्सिटी में कुछ भी नहीं होता. यही कारण है कि छात्र कुलपति को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.Haryana news

हरियाणा सरकार ने किया कमेटी का गठन

 जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी छात्रों के मामले को सुलझाने के लिए कमेटी का गठन किए थे. इनकी कमेटी में चार मंत्री शामिल थे. इनमें शिक्षा महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रणधीर पनिहार की कमेटी का गठन किया था. दो दिन कमेरिटयों की वार्ता चली थी, जिसमें छात्र की बडी मांग कुलपति हटाने को लेकर अड़े रहे थे.Haryana news

महापंचायत को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

मिली जानकारी के अनुसार, आज एचएयू के छात्रों की महापंचायत में भारी संख्या में स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ी है. पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. हिसार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर, (732) पुलिस कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा दंगा रोधक दस्ता भी मुस्तैद है.Haryana news