Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज बस और ट्रक की हुई टक्कर, घने कोहरे के चलते हुआ हादसा 

 
हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज बस और ट्रक की हुई टक्कर, घने कोहरे के चलते हुआ हादसा 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कोहरे के कारण फतेहाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 

जानकारी के अनुसार, रोडवेज की फतेहाबाद डिपो की झुंझनू जा रही रोडवेज बस की गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच सिरसा से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। Haryana News

हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे 3 यात्री घायल हो गए। उनको तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, फोरलेन पर बने कट के पास यह हादसा हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे दोनों वाहनों के चालकों को एक-दूसरे के वाहन की सही स्थिति का अंदाजा नहीं लग पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का परिचालक साइड का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। Haryana News

बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था की, जिससे बचे हुए यात्रियों को फतेहाबाद पहुंचाया गया।