Haryana: हरियाणा में दो भाइयों के परिवार पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर डंडों व लोहे की रॉड से किए वार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 9 लोगों ने ढाणी में रह रहे दो भाइयों के परिवार पर ईंट-पत्थर, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे पांच लोग घायल हो गए।
रात को किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, गांव बड़ोपल निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका छोटा भाई विष्णु भाणा रोड पर खेत में ढाणी बनाकर रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 14 मई की रात करीब 11 बजे के बाद उनके पड़ोसी राधेश्याम, धोलू व हाईफाई तीन-चार अन्य लड़कों के साथ उसके भाई विष्णु की ढाणी में लोहे की रॉड, कापा, डंडे व ईंट-पत्थर लेकर चोटें मारना शुरू कर दी। Haryana News
पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, जयप्रकाश ने बताया कि जब सभी ने जोर-जोर से शोर मचाया तो आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर उनका पड़ोसी छोटू आया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, छोटू ने एम्बुलेंस का प्रबंध करके उन्हें फतेहाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राधेश्याम, धोलू, हाईफोई, गुड्डी व दर्शना व तीन-चार अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है।

