Haryana: हरियाणा में मां के एक ताने ने बेटे को बना दिया लेफ्टिनेंट, CDS क्रैक कर हासिल किया दूसरा रैंक

Haryana: कहते है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, इसका सीधा उदाहरण है हरियाणा के जींद जिले के अहिरका गांव के नवीन कौशिक। नवीन ने अपनी कड़ी मेहनत से लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।
जानकारी के मुताबिक, UPSC की ओर से होने वाली CDS परीक्षा में देशभर में अहिरका गांव के नवीन कौशिक ने दूसरी रैंक हासिल की है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, अब वह सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होंगे। उनकी यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं, बल्कि उस वादे की जीत है जो उन्होंने बचपन में मां के ताने पर खुद से किया था। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जब नवीन बचपन में घर के काम से बचते थे, तो मां ने एक दिन ताना मारते हुए उन्हें कहा था, काम नहीं करता, तू क्या लेफ्टिनेंट लग रहा है? Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उस समय नवीन को पता भी नहीं था कि लेफ्टिनेंट क्या होता है, कैसे बना जाता है? लेकिन, उन्होंने मन में ही ठान लिया था कि एक दिन मां को कुछ तो बड़ा बनकर ही दिखाउंगा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, नवीन ने 12वीं तक अपनी हर क्लास में टॉप किया। 12वीं के बाद उन्होंने सिविल परीक्षाओं की तैयारियां भी शुरू कर दी थी। पढ़ाई के लिए ही वह परिवार को छोड़कर दिल्ली भी चले गए। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में भी उन्होंने सिर्फ ऑनलाइन सोर्सेस से पढ़ाई की, सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया और दिन रात कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल कर लिया।