Haryana: हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से 5 फुट हवा में उछली युवती, अस्पताल में तोड़ा दम

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुरुक्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। शहर के बीचों-बीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी की वह करीब 5 फुट उछलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा 26 फरवरी की देर शाम बिरला मंदिर के पास हुआ। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर स्कॉर्पियो समेत मौके से भाग निकला। जनकारी के मुताबिक, इसका CCTV फुटेज सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाई बोला- Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के क्वार्टर में रहने वाले नीरज कुमार के मुताबिक, वह अपनी 25 वर्षीय बहन सोनम के साथ दवा लेने के लिए बिरला मंदिर गया था। जानकारी के मुताबिक, जब वे दवाई लेकर बैरागी धर्मशाला की तरफ सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी बिरला मंदिर की ओर से स्कॉर्पियो (PB-12S-6336) तेज रफ्तार से आई और सोनम को सीधी टक्कर मार दी।
भटकता रहा परिवार
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल सोनम को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, हालत बिगड़ने पर उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन शाहाबाद के आदेश अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सोनम ने दम तोड़ दिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज के मुताबिक, उनका परिवार मूल रूप से यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। सोनम ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी। जानकारी के मुताबिक, परिवार सोनम शादी के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश कर था, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। परिवार ने पैतृक गांव में शुक्रवार को सोनम का अंतिम संस्कार किया।
ड्राइवर को ढूंढ रही पुलिस Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा गेट थाना प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि पुलिस ने सोनम के भाई की शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस के पास स्कॉर्पियो का नंबर है। इसी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।