Haryana ACB Action: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते FCI मैनेजर रंगेहाथों गिरफ्तार

Haryana ACB Action: हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मैनेजर को 30 हजार कि रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिफ्तार किया है। आरोपी मैनजेर दफ्तर में ही तैनात क्लर्क का तबादला करने के बदले रिश्वत मांग रहा था।
क्लर्क ने आरोपी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गोहाना ट्रांसफर चाहता था
गोहाना के आदर्श नगर निवासी विपिन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह बरोदा गांव में एफसीआई में असिस्टेंट ग्रेड-2 की पोस्ट पर तैनात है। उसका घर गोहाना में है इसलिए वह गोहाना में अपना ट्रांसफर करवाना चाहता था। ऐसे में इस बात को लेकर उसने मैनेजर से बात की। एफसीआई मैनेज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे। साथ ही तुम्हारे पास जो बिल पेंडिंग है उन्हें भी पास कर दूंगा।
रोजाना पैसों को लेकर परेशान करने लगा
शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिन से धर्मेंद्र रोजाना पैसों को लेकर उसे परेशान करने लगा। इससे परेशान होकर उसने सोनीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से इसकी शिकायत की।
शिकायत को वेरिफाइ करने के बाद टीम ने जाल बिछाया। सोमवार को मैं 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गोहाना में मैनेजर के पास गया। जैसे ही मैंने धर्मेंद्र को पैसे दिए तो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB इंस्पेक्टर बोले- कोर्ट में पेश करेंगे
सोनीपत में एसीबी के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने कहा कि FCI डिपार्टमेंट के क्लर्क विपिन से तबादले के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी नीति के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।