Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, ठेकेदार से 48 हजार रुपए लेते JE को किया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के झज्जर में विजिलेंस ने पब्लिक हेल्थ के जेई (JE) अंकित को बिल पास करवाने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार के बिल पास करवाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जेई (JE) पहले भी ठेकेदार से रिश्वत ले चुका है। आज विजिलेंस ने जेई (JE) को रंगे हाथों पकड़ लिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस डीएसपी सोमबीर ने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि उसके बिल पास करवाने के नाम पर जेई (JE) अंकित उससे रिश्वत मांग रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पहले भी उससे हितेंद्र ठेकेदार के माध्यम हजारों रुपए की रिश्वत ले चुका है और उसके बाद भी जानबूझ कर उसके बिल पास नहीं किए जा रहे। Haryana News
इस काम के लिए ली रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में यह आरोप लगाया कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके द्वारा पब्लिक हैल्थ, झज्जर में सफाई के कार्य का ठेका लिया हुआ है। इस कार्य के लगभग 15 लाख रुपए की पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा उसके द्वारा किए जा रहे LED लाइट सम्बन्धित कार्य का इन्द्राज MB में दर्ज करने की एवज में जेई (JE) अंकित उससे 88 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि जेई (JE) अंकित के ठेकेदार हितेन्द्र के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं। जेई (JE) ने उसके माध्यम से भी शुक्रवार को 26 हजार रुपए लिए जाने के आरोप लगाए हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत पर टीम गठित कर जेई (JE) अंकित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी जेई (JE) को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

