Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 8000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में आज शनिवार को 8000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा गया है। हरियाणा के फतेहाबाद में पटवारी को ACB की टीम ने 8000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, गांव भोडिया बिश्नोईयान निवासी पटवारी अनूप कुमार ने शिकायतकर्ता गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझड़िया से उसकी माता का नाम फर्द में दर्ज करवाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम ने शनिवार को गांव ढांड में पहुंच कर पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अभी भी मामले की जांच जारी है। विजिलेंस की टीम थोड़े समय बाद पूरे मामले की जानकारी पत्रकारों से साझा करेगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पता चला है कि गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझड़िया की माता का नाम 2022 की फर्द में नहीं आया था। उस नाम को फर्द में दर्ज करवाने के लिए सुरेंद्र झाझड़िया ने राजस्व विभाग के पटवारी अनूप कुमार से बातचीत की। अनूप कुमार गांव बनावाली और ढांड का पटवारी है। पटवारी अनूप ने उससे इस कार्य की एवज में 11 हजार रुपये की राशि मांगी। इस पर तीन हजार रुपए पहले दे दिए थे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शनिवार को 8 हजार रुपए और देने के लिए उसे गांव ढांड में बुलाया गया था। जैसे ही उसने पटवारी को 8 हजार रुपए पकड़ाए तो एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।