Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते SI गिरफ्तार 

 
20 हजार की रिश्वत लेते SI रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़, 3 जून।  ए.सी.बी. करनाल ने आज दिनांक 3.6.2025 को शिकायतकर्ता की शिकायत पर  कार्यवाही करते हुए आरोपी उप निरीक्षक नरेश कुमार न. 305/सोनीपत तफतीशी अधिकारी, पुलिस चैंकी बरोटा, थाना कुण्डली, जिला सोनीपत को शिकायतकर्ता से 20,000/-(बीस हजार) रूपए नकद रिश्वत राशी लेते हुये नजदीक कोर्ट गोहाना सोनीपत से रंगे हाथो गिरफतार किया है 

तथा आरोपी के विरूद्व इस मामले में अभियोग संख्या 17 दिनांक 03.06.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी उप निरीक्षक नरेश कुमार ने उसके ट्रक नंबर HR46E4908 को मुकदमा न. 772 दिनांक 01.12.2024 धारा 316(2), 318(4) बी.एन.एस. थाना कुंडली जिला सोनीपत की तफतीश के दौरान आरोपी  से कब्जा पुलिस में लिया है।

इस वाहन को सुपरदारी पर छोड़ने के लिये माननीय न्यायालय में उसके पक्ष में रिपोर्ट देने व उपरोक्त मुकदमा की सुनवाई के दौरान भी उसके पक्ष में गवाही देने की एवज में उससे 20,000/- रू. नकद बतौर रिश्वत की माँग की है। यह पूरी कार्यवाही स्वतंत्र गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है।