Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला निरीक्षक गिरफ़्तार 

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला निरीक्षक गिरफ़्तार 

चंडीगढ़, 2 जून : ACB फरीदाबाद ने आज दिनांक 2.6.2025 को आरोपिया GST निरीक्षक सुमीत्रा, कार्यालय जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, पलवल को शिकायतकर्ता से 5,000/- रूपये (पाँच हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

आरोपिया निरीक्षक सुमीत्रा को पहले भी 2,00,000/- रूप्ये लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पानीपत द्वारा रंगे हाथो गिरफ्तार करके उसके विरूद्ध अभियोग संख्या 10 दिनांक 9.5.2022 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया था। इस केस में ACB गुरूग्राम ने दो आरोपियो निरीक्षक सुमीत्रा व रोशन लाल, ई.टी.ओ. के खिलाफ माननीय अदालत में दिनांक 7.7.2022 को चालान दे दिया था। मामला अभी विचाराधीन न्यायालय है।

शिकायतकर्ता ने ACB फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा GSTN नम्बर लेने के लिए GST कार्यालय पलवल में अप्लाई किया हुआ है। दिनांक 27.5.2025 को उसके फोन पर कॉल आया जिसने उसे बताया कहा कि मैं GST निरीक्षक बोल रही हँू। आपको GST नम्बर की वेरीफिकेशन के लिए दिनांक 29.5.2025 को GST कार्यालय पलवल आना होगा। दिनांक 29.5.2025 को वह GST कार्यालय पलवल पहँूचा तो उस दिन कार्यालय में छुट्टी थी। 

उसके पास दिनांक 27.5.2025 को जिस नम्बर से कॉल आया था उस नम्बर पर उसने कॉल किया गया। इस पर निरीक्षक सुमीत्रा ने उसे अगले दिन दिनांक 30.5.2025 को GST कार्यालय पलवल बुलाया। अगले दिन वह GST कार्यालय पलवल पहँूचा तो निरीक्षक सुमीत्रा ने उसके कागजों में कमी निकालना शुरू कर दिया तथा इस कार्य की एवज में उससे 5,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत की माँग की। 

जब उसके द्वारा निरीक्षक सुमीत्रा को कहा गया कि मैं आपको फोन-पे के माध्यम से पेमेन्ट कर देता हूँं तो उपरोक्त निरीक्षक द्वारा नकद पैसे की माँग की गई। आज दिनांक 2.6.2025 को GST निरीक्षक सुमीत्रा द्वारा उसको  5,000/- रूप्ये नकद रिश्वत लेने के लिए उसे बुलाया गया है।

उपरोक्त शिकायत पर ACB फरीदाबाद द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपिया GST निरीक्षक सुमीत्रा को शिकायतकर्ता से 5,000/-रूपये नकद रिश्वत लेते हुए कार्यालय जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, पलवल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 15 दिनांक 2.6.2025 धारा 7 पीसी एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।