Haryana: हरियाणा में ACB टीम ने रिश्वत केस फरार आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पंचकूला, 24 जनवरी: ACB की फरीदाबाद टीम द्वारा दिनांक 23.01.2025 को अभियोग संख्या 23 दिनांक 20.12.2024 धारा 7 पी0सी0 एक्ट व 221, 121(1), 132 बी.एन.एस. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में फरार आरोपी होमगार्ड दीपक निवासी गांव बदरपुर सैयद, थाना भुपानी, जिला फरीदाबाद को गिरफतार किया है।
मामला था कि शिकायतकर्ता शिवेन्द्र होमगार्ड निवासी डबुआ कालोनी, फरीदाबाद द्वारा ACB फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कार्यालय सैन्टर होमगार्ड, फरीदाबाद में बतौर लिपिक कार्यरत आरोपी दीपक होमगार्ड उसकी नजदीक डियुटी लगाने की एवज में उससे 7,000/- रूपये बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है।
ACB फरीदाबाद द्वारा शिकायत के आधार पर रेड की कार्यवाही के समय आरोपी दीपक द्वारा अपनी कार में बैठकर शिकायतकर्ता से 7,000/-रूपये बतौर रिश्वत राशि ली गई थी।
आरोपी को ACB की टीम को शक होने पर वह मौका से अपनी कार सहित भाग निकला। जिस पर ACB की टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया गया तो आरोपी ई.एस.आई चौंक के पास सड़क अवरूध होने के कारण वह रिश्वत राशि 7,000/-रूपये व अपनी कार छोड़कर वहां से फरार हो गया।
ACB की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से ली गई रिश्वत राशि 7,000/-रूप्ये आरोपी की कार से बरामद कीे तथा मौका पर सबूत के रूप में आरोपी की कार को भी कब्जा पुलिस में लिया ।
आरोपी दीपक होमगार्ड दिनांक 20.12.2024 से फरार चल रहा था आरोपी द्वारा जमानत के लिये लगाई गई याचिका दिनांक 07.01.2025 को माननीय न्यायालय ए.एस.जे. फरीदाबाद व दिनंाक 20.01.2025 को माननीय उच्च न्यायालय हरियाणा चण्डीगढ द्वारा खारिज की गई थी।
दिनांक 23.01.2025 को आरोपी दीपक होमगार्ड को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफतार किया जाकर माननीय अदालत सी.जे.एम. फरीदाबाद में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार उक्त आरोपी को ज्यूडिशियल जेल नीमका, फरीदाबाद में बन्द कराया गया।

