Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, क्लर्क और उसके साथी को रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, क्लर्क और उसके साथी को रिश्वत लेने के मामले में किया गिरफ्तार 

Haryana: एसीबी की फरीदाबाद टीम द्वारा आज दिनांक 17.4.2025 को आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क-कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर,  कार्यालय बी.डी.पी.ओ. होडल जिला पलवल हाल अस्थाई डियुटी कार्यालय मार्केट कमेटी, अनाज मण्डी, हसनपुर जिला पलवल के कहने पर उसके साथी योगेश कुमार निवासी गांव जवां जिला फरीदाबाद द्वारा (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 3,000/-रूपये (तीन हजार रूपये) नगद बतौर रिश्वत राशी लेते हुये कार्यालय मार्केट कमेटी, अनाज मण्डी हसनपुर, जिला पलवल से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है तथा मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क को भी अभियोग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफतार किया गया है। इस सम्बन्ध में अभियेाग संख्या 10 दिनांक 17.4.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी फर्म राधे डैवलपमैंट द्वारा गांव बांसवा, जिला पलवल के मन्दिर श्री प्रहलाद कुंड में शौचालय/बाथरूम सरपंच के कहने पर बनवाया था। इस निर्माण पर उसकी फर्म के 55,000/-रू. खर्च हुये थे। इस कार्य के बिल पास करने की एवज में धर्मेन्द्र क्लर्क उपरोक्त द्वारा उससे 3,000/-रू. नकद (तीन हजार रू.) बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।  

शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी फरीदाबाद की कार्यवाही के दौरान आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क उपरोक्त ने शिकायतकर्ता को रिश्वत राशी लेकर कार्यालय मार्किट कमेटी, अनाज मण्डी, हसनपुर बुलाया। जहां पर आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क ने अपने साथी योगेश कुमार को शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी लेने के लिए शिकायतकर्ता के साथ कार्यालय के बाहर भेज दिया। जब योगेश कुमार द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी ली गई तो एसीबी की टीम द्वारा आरोपी योगेश कुमार  रिश्वत राशी सहित को रंगे हाथो गिरफ्तार किया तथा कार्यालय में बैठे आरोपी धर्मेन्द्र क्लर्क को भी उसके विरूद्व पर्याप्त साक्ष्यो/तथ्यो के आधार पर गिरफ्तार किया गया।