Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार

 
हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों हेड कॉन्स्टेबल को किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिले के डबुआ थाने से भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सामने आया है। हरियाणा की ACB टीम ने थाने के बाहर हेड कॉन्स्टेबल अनिल को रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी ने 9 जनवरी के एक लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। Haryana News 

ACB ने बनाई योजना

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित धर्मेंद्र ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने पहले ही 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी और अब 5 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर ACB ने एक योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।  Haryana News 

जांच में जुटी टीम

मिली जानकारी के अनुसार,  ACB ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है, जहां एक कानून का रक्षक ही कानून का उल्लंघन करता पाया गया।  Haryana News जानकारी के मुताबिक, ACB ने सोमवार की देर शाम जाल बिछाया और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। ACB अब आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।