Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद घोटाले में एक आरोपी गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद घोटाले में एक आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 10 मार्च:  ACB की अम्बाला टीम ने आज दिंनाक 10.3.2025 को उपरोक्त मामले में आरोपी सुमीत मिगलानी मालिक प्रोपराईटर ऑटो एग्रोवेट इण्डिया को गिरफतार किया है तथा आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के घर  कुल 2,60,000/-रू. भी बरामद किये गये है। आरोपी को कल माननीय न्यायालय ए.सी.जे.एम. कैथल के सम्मुख पेश किया जाएगा।

ACB द्वारा पूर्व विधायक श्री लीलाराम हल्का कैथल द्वारा जूलाई 2021 में दी शिकायत के आधार पर जांच की गई। शिकायत में आरोप था कि जिला परिषद कैथल में वितिय वर्ष 2020-21 में पंचायत विभाग हरियाणाा से  Grant for Creation of Capital Assets के लिए प्राप्त हुए 31.64 करोड रूप्ये में से 50 प्रतिशत राशि से   Sanitation Work   किए जाने थे। 

उपरोक्त राशि में से 15.82 करोड के जिला परिषद कैथल के गावों में  Sanitation Work  न करके जिला परिषद के अधिकारी/कर्मचारी व ठेकेदारो से  35 से 40 प्रतिशत कमीशन लेकर ठेकेदारों को राशी का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौका पर काम भी नही हुये। ACB द्वारा उपरोन्त मामले में जांच के उपरान्त अभियोग संख्या 13 दिनांक 27.05.2024 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में दर्ज किया गया था।

ACB अम्बाला टीम द्वारा मुकदमा केे अनुसंधान के दौरान नवीन कुमार, तत्कालीन SDO, जसबीर सिंह, तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता, सहिल कशयप, कनिष्ठ अभियन्ता, जयबीर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता, कुलवन्त सिंह, तत्कालीन लेखा लिपिक, जिला परिषद कैथल व अन्य 6 ठेकेदारों अनिल गर्ग, राजेश गर्ग, दिलबाग सिंह व अभय सन्धू, रोहताश सिंह, शेखर काला व कमलजीत डाण्डा को पहले ही गिरफतार कर लिया गया।

ACB द्वारा दिनंाक 30.5.2024 को आरोपी अनिल कुमार, प्रोपराईटर से 2,15,000 रूपये, नवीन कुमार, उप मण्डल अभियन्ता, नगर परिषद कैथल से 5,00,000 रूपये, जसबीर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता, नगर परिषद कैथल, से 70,000 रूपये, दिलबाग सिंह, ठेकेदार प्रोपराईटर सत्यम निमार्ण कम्पनी से 3,00,000 रुपये, राजेश गर्ग, प्रोपराइटर वासु निमार्ण कम्पनी से 50,000ध्- रूपये तथा अभय संधू,  प्रोपराइटर लक्ष्मी बिल्डिंग मैटिरियल स्टोर एंड सप्लायर से 1,80,000 रूपये सरकार की गबन राशी की बरामद की गई थी। 

इसके उपरान्त दिनांक 01.08.2024 को एक अन्य आरोपी रोहताश, ठेकेदार से 1,50,000 रूपये भी बरामद किये गये। इस प्रकार उपरोक्त सभी आरोपियों से कुल 14,65,000 रुपये सरकार की गबन की गई राशी में से बरामद किये जा चुके है।  उपरोक्त गिरफतार किये गये सभी आरोपी में से शेखर काला, कमलजीत, जयबीर सिंह व साहिल कशयप ठेकेदार अभी ज्यूडिशिल कस्टडी जिला जेल कैथल में बंद है तथा अन्य गिरफतार आरोपी माननीय न्यायालय से नियमित जमानत पर है।

ACB अम्बाला द्वारा उपरोक्त में से नवीन कुमार, तत्कालीन SDO, जसबीर सिंह, तत्कालीन कनिष्ठ अभियन्ता,  कुलवन्त सिंह, तत्कालीन लेखा लिपिक, जिला परिषद कैथल दिलबाग सिंह, अनिल गर्ग, राजेश गर्ग अभय संधु व रोहताश ठेकेदारो के विरूद्व चालान (चार्जशीट) माननीय न्यायालय, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, कैथल में दिनंाक 23.8.2024 को दिया जा चुका है।