Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भिवानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिसार की ACB टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। DTP कार्यालय भिवानी में तैनात पटवारी मुकेश कुमार को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामले में हिसार के तिगड़ाना निवासी शिकायतकर्ता कपिल ने ACB को बताया कि पटवारी मुकेश कुमार ने उसके दोस्त दीपक के पिता भीष्म और उनके परिवार की जमीन बेचने के लिए आवश्यक NOC जारी करने के एवज में 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। Haryana News 

जानकारी के मुताबिक, शिकायत के आधार पर ACB की हिसार टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को DTP कार्यालय भिवानी में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से की गई। Haryana News  ACB ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।