Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, लेडी वकील से ₹1 लाख रिश्वत लेने आया SI गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कैथल में लेडी वकील से रिश्वत मांगने वाले सब-इंस्पेक्टर (SI) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उस SI पर आरोप लगा है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले को उसने सुलझाने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत माँगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सब-इंस्पेक्टर मनवीर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह कैथल का रहने वाला है और इस समय पुलिस की इकॉनोमिक सेल में तैनात था। जब विजिलेंस ने उसे पकड़ा, तब वह टेंपो के नीचे छिपा हुआ था। Haryana News
जानिए पूरा मामला...
नाम हटाने के बदले मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, ACB के मुताबिक राजौंद पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसमें उसने प्लाट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। इस मामले की जांच इकॉनोमिक सेल को भेज दी गई। जहां इसकी जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को दे दी गई। Haryana News
नाम हटाने के बदले एक लाख मांगे
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी बनाए व्यक्ति से SI मनवीर से केस से नाम हटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता की बेटी वकील है। उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया। इस पर सब इंस्पेक्टर ने उनके परिवार के दूसरे लोगों को भी केस में फंसाने की धमकी दे डाली। लेडी वकील से भी अभद्रता और अश्लील हरकतें कीं। Haryana News
ACB को शिकायत की
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद लेडी वकील ने ACB को इसकी शिकायत कर दी। ACB की अंबाला टीम ने इसके लिए रेडिंग पार्टी बनाई। इसके बाद सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए ट्रैप तैयार कर लेडी वकील को रंग वाले नोट लेकर रिश्वत देने के लिए भेजा गया।
अस्पताल की कैंटीन में बुलाया
जानकारी के मुताबिक, लेडी वकील ने सब इंस्पेक्टर से संपर्क किया तो उसने रुपए देने के लिए नागरिक अस्पताल के पास बुलाया। हालांकि लेडी वकील ने उसे कैंटीन के पास आने को राजी कर लिया। इसके लिए बुधवार रात 12 बजे का टाइम फिक्स हुआ। इस दौरान अंबाला ACB की टीम ने भी अस्पताल के चारों तरफ घेराबंदी कर ली। Haryana News
होटल चलने को कहा
मिली जानकारी के अनुसार, जब लेडी वकील रिश्वत की रकम लेकर वहां पहुंची तो आरोपी सब इंस्पेक्टर गाड़ी में आया था। वह गाड़ी से नहीं उतरा। इसके बाद लेडी वकील उसके पास गई तो वह उससे छेड़छाड़ करने लगा। यही नहीं, उसे होटल चलने को कहने लगा।
आरोपी भाग निकला
जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर की छेड़छाड़ और होटल चलने का दबाव डालने पर लेडी वकील ने ACB की टीम को इशारा कर दिया। इसे चालाक सब इंस्पेक्टर मनवीर भांप गया। वहां गाड़ी लेकर तुरंत वहां से फरार हो गया। वह काफी देर तक बाहर ही घूमता रहा। Haryana News
घर पहुंचा, लाइटें बंद कीं
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान ACB की टीम उससे पहले ही उसके घर पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर मनवीर ने घर पहुंचकर सारी लाइटें ऑफ कर दीं। खिड़की-दरवाजे भी बंद कर लिए। मगर, जैसे ही उसे पता चला कि ACB पहले ही उसके घर में पहुंच चुकी है तो वह पड़ोसियों की छत से भाग निकला। इसके बाद वह टेंपो के नीचे जाकर छुप गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जब ACB की टीम सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए उसका पीछा करने लगी तो आरोपी के घरवालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनके साथ धक्कामुक्की की गई। जिसमें कई कर्मचारियों के कपड़े भी फट गए। हालांकि उन्होंने आरोपी का पीछा नहीं छोड़ा।
टेंपो के नीचे मिला
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सब इंस्पेक्टर टेंपो के नीचे छुपा हुआ था। ACB की टीम रात में ही इलाके को खंगालती रही। जब उसके इलाके से बाहर न जाने की बात कन्फर्म हो गई तो ACB टीम ने वहां खड़ी गाड़ियों को खंगालना शुरू किया। जिसके बाद वह टेंपो के नीचे छुपा मिल गया। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। Haryana News
रिमांड लेगी ACB
जानकारी के मुताबिक, ACB के एक अधिकारी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से पुलिस की इकोनॉमिक सेल में कार्यरत था। उस पर छेड़खानी और लेडी वकील से 1 लाख रुपए मांगने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, अब आरोपी का कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा। इससे और मामलों का भी खुलासा हो सकता है।