Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में डिप्टी सुपरिटेंडेट गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में डिप्टी सुपरिटेंडेट गिरफ्तार

Haryana: एसीबी, रोहतक द्वारा कल दिनांक 2.6.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी जोगेन्द्र दास, उप अधीक्षक, कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत को तफतीश के दौरान उसके विरूद्ध पूर्ण तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने उपरान्त गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज दिनांक 3.6.2025 माननीय न्यायालय, रोहतक में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी जोगेन्द्र दास, उप अधीक्षक, कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत द्वारा उसकी लेखाकार सहायक के पद पर पदोन्नति करवाने की एवज में उससे 1,50,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। 

उसके द्वारा दिनांक 21.2.2024 को रिश्वत के कुल 96,000/-रूपये आरोपी के मोबाईल  नम्बर 9416148162 पर फोन-पे (Phone-Pay) के माध्यम से व 4,000/-रूपये नकद दिए गये है। 

इस मामले में आरोपी जोगेन्द्र दास, उप अधीक्षक, कार्यालय जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पानीपत के विरूद्ध अभियोग संख्या 15 दिनांक 26.5.2025 धारा 7, 8,13 पीसी एक्ट 1988, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रोहतक दर्ज किया गया।