Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, AETO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, AETO को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक्साइज डिपार्टमेंट के एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर (ETO) को 15 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में अरेस्ट किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए AETO का नाम कृष्ण लाल वर्मा है, जो सिरसा का रहने वाला है। Haryana News

पूरा मामला..

मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में गांव भोडियाखेड़ा निवासी ठेकेदार सुधीर ने शिकायत दी है। सुधीर का गांव अहरवां में शराब ठेका है। सुधीर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि AETO कृष्ण कुमार वर्मा 13 अप्रैल को उसके ठेके पर आया और स्टॉक रजिस्टर ले आया। वह स्टॉक रजिस्टर वापस देने के नाम पर 30 हजार रुपए मांग रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, साथ ही उसने मंथली देने की भी मांग की। ठेकेदार सुधीर ने 19 हजार में बात फाइनल कर दी। जब उसने पैसे देने की हामी भर ली तो उसे स्टॉक रजिस्टर वापस कर दिया गया। शुक्रवार को 15 हजार रुपए देने थे। इसी बीच उसने शिकायत ACB की हिसार टीम को दे दी। Haryana News

नेतृत्व में पहुंची टीम

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद हिसार से ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। यहां पहले AETO बस स्टैंड पर गया। मगर ठेकेदार सुधीर से जब फोन पर बात हुई, तो उसने खुद के लघु सचिवालय के पास स्थित निजी अस्पताल के सामने भोजनालय पर होने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, इतना सुनकर AETO कृष्ण कुमार वर्मा भोजनालय पर ही पहुंच गया। यहां जैसे ही ठेकेदार ने उसको 15 हजार रुपए पकड़ाए, उसी समय ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि AETO के ड्राइवर विनोद कुमार ने भी 4 हजार रुपए मंथली मांगी थी। उससे भी पूछताछ की जाएगी। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। Haryana News

28 सर्किल आते हैं अंडर

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद में दो ईटीओ के पद हैं। दोनों ईटीओ के पास 56 सर्किल की जिम्मेदारी है। एक ईटीओ के पास 28 सर्किल संभालने का जिम्मा है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, AETO कृष्ण कुमार वर्मा से अब ACB की टीम पूछताछ में इस तरह के और भी मामले खुलवाने का प्रयास करेगी।