Haryana: हरियाणा में ACB टीम ने BDPO कार्यालय में करोड़ों के गबन मामले में आरोपी के दोस्त के घर से 61 लाख रू से ज्यादा बरामद

चंडीगढ़ 1 फरवरी। दिनांक 31.1.2025 को पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी सतपाल ने पुछताछ पर उसके द्वारा उपरोक्त 50 करोड रू. सरकारी गबन राशी में से 61,43,150/-रू. नकद अपने दोस्त हकुम निवासी होडल, जिला पलवल के घर से बरामद करवाये है।
ये सारी कार्यवाही डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तथा समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई।
ACB द्वारा इस मामले में दिनांक 27.1.2025 को आरोपी शमशेर सिंह, सेवानिवृत एस.ओ. के पंचकूला निवास से 3,65,36,300/-रू0 पहले ही बरामद किये है।
इसी प्रकरण में आरोपियों द्वारा उपरोक्त गबन राशी से बनाई गई लगभग 35 करोड की सम्पतियों का खुलासा हो चुका है। इन सम्पतियों को कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।
कार्यालय खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी हसनपुर जिला फरीदाबाद में हुये 50 करोड रू से अधिक के गबन के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 05 दिनांक 24.01.2025 धारा 7, 13(1)(ए) सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट व धारा 61(2), 316(2),316(5), 318, 318(4), 336(3), 338 बी.एन.एस. व धारा 43 व 66-सी आई.टी. एक्ट भा.द.सं. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में ACB की फरीदाबाद टीम आरोपियो राकेश लिपिक कार्यालय BDPO हसनपुर जिला पलवल, आरोपी सतपाल, कर्मचारी कार्यालय खजाना होडल जिला पलवल, आरोपी शमशेर सेवानिवृत एस.ओ. कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व विजेन्द्र कुमार, सहायक-कम-सहायक खजाना अधिकारी, खजाना कार्यालय हथीन जिला पलवल व अतिरिक्त कार्यभार खजाना कार्यालय होडल जिला पलवल को गिरफतार कर चुकी है।
ये सभी आरोपी वर्तमान में पुलिस रिमाण्ड पर ACB की कस्टडी में है।