Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, DHBVN के JE को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
पंचकूला, 11 जुलाई । राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद द्वारा आज दिनांक 11.7.2025 को आरोपी सुरजीत कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.) दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम लि. मण्डल-1 बल्लभगढ़ को शिकायतकर्ता से 5,000/- रूपये (पाँच हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता द्वारा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके वाणिज्य वर्कशॅाप सैक्टर-61 बल्लभगढ़ पर लगा बिजली मीटर जल गया था। इस बिजली मीटर को बदलवाने के लिये वह आरोपी सुरजीत उपरोक्त से मिला। जिसने उसके बिजली मीटर को बदलने की एवज में उससे 10,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की। इस राशी में से वह आरोपी सुरजीत उपरोक्त को पहले ही 5,000/-रू. दे चुका है। अब आरोपी उससे बकाया 5,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत की माँग कर रहा है।
उपरोक्त शिकायत पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरजीत उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 5,000/- रूपये (पाँच हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए कार्यालय उप मण्डल अभियन्ता, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम बल्लभगढ से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 19 दिनांक 11.7.2025 धारा 7 पीसी एक्ट व 308(2) बीएनएस थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।

