Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते JE को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते JE को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Haryana: ए.सी.बी. रोहतक द्वारा दिनांक 3.6.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में फरार आरोपी दीपक दलाल, कनिष्ठ अभियन्ता, एच.वी.पी.एन.एल., फाजिलपुर जिला सोनीपत को अभियोग की तफतीश में उसके विरूद्व पूर्ण तथ्य/साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी को आज माननीय न्यायालय, सोनीपत के सम्मुख पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने दिनांक 01.01.2025 को ए.सी.बी. रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके खेतों में सरकारी बिजली लाईन के खम्बे लगाये गये है जिसके लिए सरकार द्वारा उसको मुआवजा राशी चैक के माध्यम से जारी करनी है।  

उपरोक्त आरोपी रोशन लाल (प्राईवेट व्यक्ति) जो अपने आप केा बिजली विभाग का जे.ई. बता रहा है ने उसके घर आकर कुल राशि 2,62,500/- रूपये के दो बैंक चैक उसको दिखाये ओर उससे कहा कि यह दोनों चैक तुम्हारे है। इसके अतिरिक्त, उसके द्वारा यह भी कहा गया कि उसके खेत में बिजली का खम्बा लगाते समय जो फसल नुकसान हुआ है, उसका भी वह ज्यादा मुआवजा दिलवा देगा। 

इस कार्य के लिये आरोपी रोशन लाल द्वारा उससे  62,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत की मांग की गई। उसके द्वारा 5,000/-रू. नकद आरोपी उपरोक्त को दे दिये है तथा बकाया 57,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी की मांग आरोपी रोशन लाल उपरोक्त द्वारा की गई है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ए.सी.बी. रोहतक की टीम द्वारा दिनांक 01.01.2025 को उपरोक्त आरोपी रोशन लाल (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 57,000/- (सत्तावन हजार) रूपये नकद बतौर रिश्वत लेते हुए मौका से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी रोशन लाल उपरोक्त के विरूद्व  मुकदमा संख्या 01 दिनांक 01.01.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना भष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया था। आरोपी रोशन लाल उपरोक्त के विरूद्व दिनांक 28.02.2025 को चालान भी माननीय न्यायालय, सोनीपत में दिया जा चुका है।