Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, तत्कालीन CIA-2 इंचार्ज को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, तत्कालीन CIA-2 इंचार्ज को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार 

Haryana: ए.सी.बी. हिसार की टीम द्वारा दिनांक 18.02.2025 को अभियोग संख्या 20 दिनांक 24.10.2024 धारा 61(2), 127(2), 140(3), 308(2) बी.एन.एस. 2023 व 7, 7ए पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपी निरीक्षक कपिल कुमार सिहाग, तत्कालीन इंचार्ज सी.आई.ए.-2, हिसार (हाल जिला निरीक्षक, जिला पुलिस हिसार) को अनुसंधान के दौरान उसके विरूद्व प्राप्त तथ्यो/साक्ष्य  के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज दिनांक 19.02.2025 को माननीय अदालत, में पेश किया जा रहा है।

मामला यह था कि शिकायतकर्ता अमन निवासी गांव लिताणी जिला हिसार द्वारा ए.सी.बी. हिसार को दी गई अपनी शिकायत दिनांक 24.10.2024 में आरोप था कि दिनांक 10.10.2024 को स्पैशल स्टाफ हिसार के कर्मचारियों द्वारा उसे गांव लिताणी से उठाकर स्पेशल स्टाफ हिसार लाकर इंचार्ज निरीक्षक कपिल सिहाग के सम्मुख पेश किया गया। 

इस दौरान स्पेशल स्टाफ हिसार के कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता को राजा गुज्ज़र के केस में फंसाने का भय दिखाकर 30,00,000/- रूपये बतौर रिश्वत राशि की रिछपाल निवासी लितानी, जिला हिसार व रमेश ढाका निवासी भैरी अकबरपुर, जिला हिसार के माध्यम से बतौर रिश्वत की मांग की गई तथा 17,50,000/- रूपये रिश्वत राशि में सहमती बनी थी। 

इस राशी में से 2,00,000/- रूपये उसके द्वारा दिनांक 10/11.10.2024 को रिछपाल को दिये गये, इस राशी में रिछपाल द्वारा 1,50,000/- रूपये सिपाही अजय कुमार, स्पैशल स्टाफ हिसार को दिये गये। इसके अतिरिक्त आरोपी रिछपाल द्वारा अपने पास व अपने दोस्त रमेश ढाका से द्वारा रूपये इक्टठे करके कुल 10,00,000/-रू. दिनांक 21.10.2024 को आरोपी सिपाही अजय कुमार, स्पेशल स्टाफ, हिसार को दिये गये है। 

रिछपाल उपरोक्त द्वारा अपने पास व अपने दोस्त के पास से जो पैसे बतौर रिश्वत सिपाही अजय कुमार उपरोक्त को दिये गये है अब वह उससे 10,00,000/- रूपये वापिस लेने की मांग की जा रही है उसके द्वारा आरोपी रिछपाल को उपरोक्त राशी में से 5,80,000/-रू0 देने का ही इन्तजाम हुआ है।

शिकायतकर्ता अमन द्वारा दी गई शिकायत पर ए.सी.बी. हिसार की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बिचौलिये रिछपाल को उसके द्वारा आरोपी सिपाही अजय कुमार उपरोक्त को दी गई राशी में से शिकायतकर्ता अमन से 5,80,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत राशी लेते हुए दिनांक 24.10.2024 को गिरफ्तार किया गया था। इस अभियोग में अभी चार अन्य आरोपियो की गिरफतारी बकाया है।