Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों ASI गिरफ्तार 

 
Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगे हाथों ASI गिरफ्तार 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने या रही है। फरीदाबाद में बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी के अंतर्गत एक होटल से मंथली लेने वाला ASI रंगे हाथ पकड़ा गया। ASI जयवीर सिंह को ACB यानि एंटी करप्शन ब्यूरो ने 7 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि जांच में पता चला कि वह हर माह 5 हजार रुपये होटल चलाने वाली महिला से मंथली लेता था लेकिन, बताया जा रहा है कि ASI ने यह मंथली 7 हजार रुपये कर दी। इससे महिला परेशान हो गई और ACB की टीम को शिकायत दी। 

संजय कॉलोनी, सेक्टर-23 में निवासी महिला ने एसीअी को दी शिकायत में बताया कि वह बल्लभगढ़ में महाराजा गेस्ट हाउस चलाती है। बस अड्डा चौकी से एक ASI उनके पास आया। उसने कहा कि आपको ये गेस्ट हाउस चलाना है तो हर माह 5 हजार रुपये देने होंगे।

शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने छापेमारी कर ASI को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ASI के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।