Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, जिला कमांडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के सिरसा में एंटी क्रप्शन ब्यूरो (ACB) की हिसार टीम ने रघुबीर सिंह जिला कमांडर, होम गार्ड सिरसा व जींद को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी रघुबीर सिंह के पास जिला सिरसा के अतिरिक्त जींद जिेले का भी कार्यभार है। ACB हिसार टीम ने आरोपी रघुबीर सिंह जिला कमांडर होमगार्ड सिरसा को शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेड़ा, जिला जींद से 15 हजार रुपये बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे गिर तार किया।
शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली थाना पिल्लूखेड़ा, जिला जींद ने ACB को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी नियुक्त हुआ था। 01 मई 2023 को आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड, जिला जींद द्वारा उसकी ड्यूटी गुरुग्राम लगा दी गई।
उसने 31 जुलाई 2023 तक गुरूग्राम में ड्यूटी की। इसके बाद उसको ड्यूटी से हटा दिया गया। इसके उपरान्त वह ड्यूटी दोबारा ज्वाईन करने के लिये आरोपी रघुबीर सिंह से कार्यालय में जाकर मिला। जिस पर आरोपी द्वारा उसे दोबारा ड्यूटी पर आने की एवज में एक लाख रुपए बतौर रिश्वत की मांग की गई। रघुबीर ने 24 जनवरी 2025 को उससे 15 हजार रुपए की मांग की। उसने इसकी शिकायत तुरंत ACB हिसार टीम से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB हिसार की ने जाल बिछाया। रघुबीर सिंह ने कृष्ण को बेगू रोड स्थित प्रीत नगर में रुपए देने के लिए बुलाया।
ACB की टीम ने प्रीत नगर क्षेत्र से रघुबीर को 15 हजार रुपए की राशि सहित काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना एंटी क्रप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा-7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऑल इंडिया होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने बताया कि रघुबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार के अनेक मामले पूर्व में भी उजागर हो चुके है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। बहुत से जवानों को नजराना न देने पर ड्यूटी से हटाने में रघुबीर का सबसे बड़ा हाथ था। अब ACB की कार्रवाई से उ मीद जगी है कि हटाए गए जवानों को न्याय मिलेगा।