Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते ETO को रंगे हाथ किया गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते ETO को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कैथल में ACB टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया था, जहां ACB टीम ने उसे धर दबोचा। Haryana Bribe News

जानकारी के अनुसार, आरोपी ETO ने शिकायतकर्ता ऋषिपाल से कुल 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले वह 60 हजार रुपए की राशि पहले ही ले चुका था। मामला 2019-20 का है, जब चीका निवासी ओम प्रकाश उर्फ बुद्ध ने एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि योग्य भूमि गिरवी रखी थी।

Haryana Bribe News आरोपी अधिकारी गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसके लिए तहसीलदार को पत्र भी लिख चुका था। विजिलेंस टीम लंबे समय से आरोपी की निगरानी कर रही थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आज सुबह रिश्वत लेते समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मचा हड़कंप

मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से एक्साइज विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद अन्य विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है। Haryana Bribe News

मामले की जा रही जांच

मिली जानकारी के अनुसार, कैथल ACB के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि चीका निवासी शिकायतकर्ता ऋषिपाल की शिकायत पर एक्साइज विभाग के AETO दिनेश काजल को 1 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, Haryana Bribe News आरोपी शिकायतकर्ता की जमीन को अटैच करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसको सुबह पद्मा सिटी मॉल के पीछे से गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 


Kaithal Crime,  ETO arrest,  ETO bribe, Vigilance Raid, Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana samachar