Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, प्रोसेस सर्वर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

चंडीगढ़, 3 अप्रैल। ए.सी.बी. करनाल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार जिला कोर्ट करनाल की नाजर शाखा के Process Perver (प्यादा) राजेश कुमार आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, करनाल में दिया गया चालान।
शिकायतकर्ता द्वारा ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह जिला कोर्ट, करनाल में एक वकील के पास बतौर मुंशी का काम करता है। केस टाईटल प्रीतम सिंह बनाम नरेन्द्र सिंह वगैरह माननीय अदालत सिविल जज जुनियर डिविजन, करनाल में चल रहा है।
इस केस मे प्रतिवादी नं0 1 से 4 के सम्मनों की तामील करवाने की ऐवज में राजेश कुमार Process Server (प्यादा) नाजर शाखा, जिला अदालत करनाल द्वारा 8,00/- रुपये बतौर रिश्वत मांग रहा है।
इस पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 03.03.2025 को ए.सी.बी. की करनाल टीम द्वारा राजेश कुमार Process Server (प्यादा) को 8,00/- रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए मौका पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था और उसके विरूद्ध मुकदमा संख्या 05 दिनांक 03.03.2025 धारा 7, 13(1)(बी) r/w 13(2) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल दर्ज किया गया था।
अभियोग में तफतीश पूर्ण होने उपरान्त राजेश कुमार Process Server (प्यादा) नाजर शाखा, जिला अदालत करनाल के विरूद्ध दिनांक 02.04.2025 को धारा 7, 13(1)(बी) r/w 13(2) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत ए.सी.बी. करनाल द्वारा चालान (चार्जशीट) माननीय न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, करनाल में दिया गया है। इस मामले में अब माननीय न्यायालय द्वारा आगामी तिथि 03 अप्रैल, 2025 हाजरी मे निर्धारित की गई है।