Haryana: हरियाणा में ACB टीम की DC ऑफिस में रेड, PA को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ACB टीम ने जिला प्रशासनिक परिसर में रेड की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान टीम ने DC के PA को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ACB की टीम ने ऑफिस से साढ़े 3 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, ACB टीम ने कार्रवाई को जारी रखते हुए PA के घर पर भी छापा मारा, जहां भारी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। कैश इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन तक मंगवानी पड़ी है। अभी PA के घर पर कार्रवाई जारी है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, DC का सहायक सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क के रूप में ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। अब टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। Haryana News
शिकायत पर कार्रवाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत की ACB टीम को सोनीपत DC ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक कर्मी ने सूचना दी थी कि DC का PA शशांक उसका ट्रांसफर करवाने के लिए पैसे मांग रहा है। इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और पाउडर लगे पैसे लेकर पीड़ित को PA के पास भेजा। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को जब पीड़ित DC दफ्तर जाकर PA को डिमांड की रकम दे रहा था, उसी समय ACB की टीम ने छापा मार दिया और शशांक शर्मा को रंगेहाथों पकड़ लिया। जब ऑफिस में उसकी अलमारी की तलाशी ली गई तो वहां से साढ़े 3 लाख रुपए कैश मिला। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही PA की गिरफ्तारी हुई, डीसी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। Haryana News
PA के आवास पर पहुंची टीम
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। इसके बाद टीम शशांक के अशोक विहार गली नंबर-6 स्थित आवास पर पहुंच गई। टीम ने वहां भी तलाशी ली और PA के घर से कैश और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। हालांकि, इनकी अभी जांच चल रही है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कैश मिलने के बाद टीम का एक सदस्य PA के घर में पैसे गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि PA के घर भारी मात्रा में कैश है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई को लेकर ACB की टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

