Haryana : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड AO के घर से करोड़ों रुपये और जेवरात बरामद 
 

 
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड AO के घर से करोड़ों रुपये और जेवरात बरामद 

Haryana : हरियाणा पंचायती राज विभाग में हुए बहुचर्चित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड एकाउंट ऑफिसर (एओ) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शमशेर सिंह रिटायर्ड एओ निवासी सेक्टर 26 पंचकूला के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले में चौसाला गांव का रहने वाला है। 

आरोपी के पंचकूला स्थित सेक्टर 26 के निवास से 3 करोड़ 60 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।

विशेष बात यह है कि आरोपी अधिकारी पर विजिलेंस जांच पहले से ही चल रही थी। बावजूद इसके, उसे  एसओ  से रिटायरमेंट के बाद प्रमोशन देकर एकाउंट ऑफिसर बनाया गया था। अभी नवंबर में रिटायर्ड हुआ था, उसके बाद भी ऑफिस का कार्य देख रहा था।  विजिलेंस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह घोटाला पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं में हुए वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।

बरामद नकदी और संपत्ति को लेकर आगे की जांच जारी है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर लोगों ने विजिलेंस के मुखिया आलोक मित्तल का आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि विजिलेंस पर लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ब्रस्ट लोग रोजाना गिरफ्तार किया जा रहे हैं |