Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार 

 
हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार 

Haryana: एसीबी पंचकूला द्वारा आज दिनांक 27.5.2025 को आरोपी राकेश कुमार, पटवारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला को शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता से 20,000/-रूपये (बीस हजार रूप्ये) नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 6 दिनांक 27.5.2025 धारा 7 पी.सी एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने एसीबी पंचकूला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व उसके भाईयों (कुल 5 परिवारिक सदस्यो) की गांव सकेतड़ी में स्थित भूमि को वर्ष 2003 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्र्रहण किया गया था। इस अधिग्रहण की गई भूमि के सम्बंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा उनको 374 रूप्ये प्रति वर्ग गज के हिसाब से मुआवजा राशि का भुगतान किया गया था। मुआवजा राशी कम मिलने के सम्बन्ध में उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उपरोक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए मुआवजे की राशि 374 रूप्ये प्रति वर्ग गज से बढ़ाकर 498 रू० प्रति वर्ग गज कर दी थी।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा उसको व उसके भाईयो को 498 रू. प्रति गज के हिसाब से मुआवजा राशी जारी करने के सम्बन्ध में फाईल राकेश कुमार पटवारी  के पास जमीन के तसदीक/रिपोर्ट के लिये लम्बित थी। इस सम्बन्ध में वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पचंकूला में जाकर राकेश पटवारी से मिला। राकेश पटवारी द्वारा उससे उसकी मुआवजा सम्बन्धित फाईल पर रिपेार्ट करने की एवज में उससे प्रति परिवार व्यक्ति के हिसाब से 25,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की गई लेकिन जब उसके द्वारा 25 हजार रू. रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो आरोपी द्वारा उससे 20,000/-रू. बतौर रिश्वत देने बारे सहमति दी गई।