Haryana: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में ACB की करनाल टीम ने दिनांक 3.2.2025 को आरोपी SI राजकुमार (तफतीशी अधिकारी), थाना बरोदा, जिला सोनीपत को 20000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।
शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र निवासी गांव भावड तहसील गोहाना, जिला सोनीपत ने ACB करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि दिनांक 28.9.2024 को उसकी भांजी उसके गांव भावड में आई हुई थी।
उसकी भांजी के साथ गांव के आतीश नाम के लडके द्वारा छेडछाड की गई जिसको लेकर दिनंाक 30.9.2024 को उसके भाईयो व आतीश के परिवार के सदस्यों की बीच झगडा हो गया था।
जिस पर उसके भाई जोगेन्द्र व विनोद व उसके भतीजे सौरभ व रमन के विरूद्व मुकदमा न. 287 दिनंाक 01.10.2024 धारा 109 (1), 115, 118(1), 126, 3(5), 351(2) बी.एन.एस. 2023, थाना बरोदा, जिला सोनीपत में दर्ज है।