Haryana: हरियाणा में इन वाहनों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने SDM-CTM को दी ये पावर
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में अब सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए SDM-CTM को बड़ी पावर दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सभी SDM (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) और CTM (सिटी मजिस्ट्रेट) की शक्तियों को बढ़ा दिया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, अब दोनों अधिकारी अपने काम के अलावा वाहनों के चालान भी काट सकेंगे। सरकार ने ओवर लोडेड वाहनों के चालन काटने की पावर SDM और CTM को दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में हरियाणा सरकार ने एक लेटर जारी कर SDM और CTM को भेज दिया है। चालान काटने के लिए ID और पासवर्ड जेनरेट कर दिया गया है। इससे SDM व CTM RTA की तरह ही वाहनों के चालान काट सकेंगे। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने पहले भी ऐसे आदेश दिए थे मगर ID और पासवर्ड जेनरेट नहीं किए थे। पहले RTA को ही चालान काटने की पावर थी।
अब सरकार के इस फैसले राजस्व बढ़ेगा वहीं ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसेगी। सरकार की तरफ से यह आदेश उप परिवहन आयुक्त रवीश हुड्डा ने जारी किए हैं। Haryana News

इन शक्तियों का प्रयोग
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 213 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा मोटर वाहन नियम (HMVR), 1993 के नियम 225 को सम्मिलित करके मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों की नियुक्ति करती है। Haryana News
चालान करने की शक्तियां उक्त नियमों के नियम 226 के तहत सौंपी गई हैं। मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है और उन्हें अधिसूचना संख्या 22/30/2021-3T(I) दिनांक 22 जुलाई 2021 के तहत चालान करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं।
Login ID बनाई
मिली जानकारी के अनुसार, Online Portal पर चालान निकालने के लिए SDM और सिटीएम की ई Portal पर Login ID बना दी गई है। Portal में Login करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी जारी होगा जिसके माध्यम से ही Login हो सकेगा। Haryana News
अधिकारियों से कहा गया है कि ई-चालान Portal में पहली बार सफलतापूर्वक Login करने के बाद अपना पासवर्ड रीसेट करें। सभी SDM और सिटीएम अपने-अपने एरिया में ही चालान कर सकेंगे और इसका रिकॉर्ड मेंटेन कर सकेंगे।

