Haryana: हरियाणा के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सड़क से हटाया अतिक्रमण 

 
हरियाणा के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सड़क से हटाया अतिक्रमण 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी के बावल रोड़ पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आज प्रशासन ने कार्रवाई की है।

रेवाड़ी में सोमवार को दोपहर में सेक्टर 3 की जमीन पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का बुलडोजर चला। बुलडोजर ने झुग्गियों को तोड़कर कब्जों को वहां से हटा दिया। झुग्गी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें सामान हटाने के लिए 2 दिन का समय भी नहीं दिया गया।

रेवाड़ी में से HSVP के सेक्टर 3 की जमीन पर SDO के नेतृत्व में टीम सोमवार को दोपहर में पहुंची। जहां पर बिना चेतावनी दिए टीम ने झुग्गियों को तोड़ना चालू कर दिया। जिस पर वहां रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने भाग-भाग कर अपना सामान निकालना चालू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, बावल रोड़ सेक्टर तीन की ग्रीन बेल्ट पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों पर ये कार्रवाई की गई है। इसके बाद IUC चौक पर भी सड़क किनारे रेहड़ी और कच्ची दुकानों को हटाया गया, HSVP ने पुलिस बल को साथ लेकर ये कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यहाँ आपको बता दें कि अतिक्रमण हटाने की जब भी कार्रवाई की जाती है तो सबसे पहले झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों का नंबर आता है। प्रशासन अतिक्रमण पर कार्रवाई करें ये अच्छी बात है लेकिन केवल गरीबों को निशाना बना कहाँ तक जायजा है।

जानकारी के मुताबिक, जरूरी है कि जिस ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण को हटाया गया है। विभाग उस जगह को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित भी करें और सभी जगह से अतिक्रमण को हटाने कि कार्रवाई करें।