Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, 17 एकड़ जमीन को किया कब्जामुक्त

 
हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, 17 एकड़ जमीन को किया कब्जामुक्त

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के नूंह में गुरुवार को नूंह के इंडरी और भिरावटी गांव में दो स्थानों पर विकसित की जा रही 4 अवैध कालोनी में DTP विभाग ने बुलडोजर चलाया और 17 एकड़ से अधिक जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, नूह जिले में जिला नगर योजनाकार विभाग अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। बीते दिनों जहां पुन्हाना में विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, जिला नगर योजनाकार विभाग की कार्रवाई का मामूली तौर पर विरोध हुआ। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों का विरोध टिक नहीं पाया और विभाग ने तोड़फोड़ की कार्रवाई पूरी की। पहली कार्रवाई गांव भिरावटी में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें एक निजी कॉलेज के पीछे 8 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही 3 अवैध कालोनी में JCB मशीनों से निर्माणों को गिराया। इन काॅलाेनियों के रोड व सीवरेज नेटवर्क को ध्वस्त कर 12 से अधिक डीपीसी स्तर के निर्माण भी जमींदोज कर दिया। इसके साथ निर्माणाधीन भवनों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। Haryana News

इंडरी में 9 एकड़ में हुई कार्रवाई

इसके साथ इंडरी में 9 एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही काॅलोनी में 3 भवनों, 10 से अधिक डीपीसी, एक फार्म हाउस तथा दूसरे निर्माणों को गिरा दिया गया। इस काॅलोनी में भी टीम ने कच्चे सड़क नेटवर्क को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, DTP की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने शुरूआती दौर में विरोध किया। लेकिन पुलिस और DTP अधिकारी बिनेश कुमार ने विरोध करने वालों को समझा-बुझाकर शांत किया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हालांकि बाद में इन लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया। दस्ते के साथ सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल भी मौजूद था।