Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

Bulldozer Action: हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। डीएलएफ की रखरखाव एजेंसी की ओर से DLF फेज 2 में मकानों में किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इनफोर्समेंट में शिकायत दर्ज कराई गई है।
DLF फेज 2 के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 40 मकानों में अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी लिस्ट तैयार कर फोटो के साथ DTPE कार्यालय को दी गई है। एजेंसी की तरफ से इनके मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाी को लेकर इन्फोर्समेंट कार्यालय को पत्र लिखा गया है।
DLF एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड की ओर से DTPE कार्यालय को लिखे गए पत्र के अनुसार करीब 39 मकानों अवैध निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज की गई। इसमें के, जे, एल, एम, एन, क्यू, गुलमोहर, केसिया तथा मध्य मार्ग शामिल है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मकानों का सर्वे शुरु करा दिया गया है। इनमें से कई मकानों में अतिरिक्त निमार्ण किया जा रहा है जिसमें आगे-पीछे खाली छोड़ जाने वाले एरिया में, अतिरिक्त फ्लोर, स्टिल्ट पार्किंग में, बालकनी में बदलाव आदि शामिल है।
अधिकांश मकानों में ओक्यूपेशन Certificate तथा बिल्डिंग प्लान नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। DLF फेज एक से पांच में पहले ही Highcourt के आदेश पर बड़ी कार्रवाई जारी है जिसके तहत 5000 से अधिक मकानों को नोटिस जारी किया हुआ है।