Haryana: हरियाणा के इस जिले में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, लोगों को दी ये चेतावनी

 
Haryana: हरियाणा के इस जिले में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, लोगों को दी ये चेतावनी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पलवल जिले में आज प्रशासन का पीला पंजा चला, जिसमें विभाग ने सभी अवैध कॉलोनियों को हटाने का काम किया और लोगों को चेतावनी भी दी। जानकारी के मुताबिक, धौलागढ़ गांव और शहर के पंचवटी रोड पर 15 एकड़ भूमि पर जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने धौलागढ़ में तीन और पंचवटी रोड पर दो अवैध कॉलोनियों में बनाए गए कमरों, चारदीवारी और सड़कों को ध्वस्त कर दिया। Haryana News

भारी पुलिस बल तैनात

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक और भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्रवाई नगरीय क्षेत्र अधिनियम 1975 के तहत की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला नगर योजनाकार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में और अधिक सख्ती बरती जाएगी ताकि अवैध कालोनियां काटने व उनमें निर्माण करने वालों के मंसूबे पूरे न हो सकें। जानकारी के मुताबिक, सभी अवैध कॉलोनियों में जनता को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। Haryana News

विभाग ने दी ये सलाह

जानकारी के मुताबिक, जनता से अनुरोध है कि वे भू-माफिया के बहकावे में आकर अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें तथा अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद न करें, क्योंकि सरकार अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं देती है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, किसी भी अवैध कॉलोनियों में निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति अवश्य लें। अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण को अधिनियम के प्रावधानों के तहत कभी भी गिराया जा सकता है।