Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, बिना नोटिस तोड़ी दुकानें 

 
हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, बिना नोटिस तोड़ी दुकानें 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला पुल के पास MCF की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और जेसीबी से करीब 50 रेहड़ी-पटरी वालों की दुकानें तोड़ने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में दुकानदारों को कोई जानकारी नहीं दी गई। इस दौरान फल, सब्जियां जमीन पर बिखर गईं। दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दुकानदार सुमन, संजय, कौशल और प्रेम चंद ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक, दुकानदारों का कहना है कि सरकार एक तरफ 10-20 हजार रुपए का लोन देकर रेहड़ी-पटरी लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम और पुलिस उन्हें बेरोजगार कर रही है। Haryana News

नहीं दिया नोटिस

मिली जानकारी के अनुसार, कई दुकानदारों ने नगर निगम से लोन लिया था। अब उनके सामने लोन की किस्त भरने की चिंता है। दुकानदारों के लिए परिवार का भरण-पोषण भी बड़ी चुनौती बन गया है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, उनका कहना है कि जब रोजगार ही नहीं होगा तो आमदनी कैसे होगी और परिवार का खर्च कैसे चलेगा। अगर पहले नोटिस दिया जाता तो वे खुद ही अपनी दुकानें हटा लेते।