Haryana: हरियाणा के इस जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा, 14 एकड़ जमीन से हटाया कब्जा

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा के सोनीपत जिले में 14 एकड़ जमीन पर प्रशासन का पीला पंजा चला है और अवैध निर्माण को हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिला नगर योजनाकार विभाग की तरफ से बुधवार को खरखौदा क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुल 14.15 एकड़ क्षेत्र में फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, यह कदम अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उठाया गया, जिसमें न केवल कच्चे व पक्के रास्तों को निशाना बनाया गया, बल्कि चिन्हित सड़कों को भी पूरी तरह से उखाड़ा गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जिला योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने बुधवार को खरखौदा में अपनी कार्रवाई को शुरू करते हुए सोनीपत बाईपास चौक से आगे चलकर थाना कला मार्ग के बीच में 334बी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सवा दो एकड़ जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें डेढ़ एकड़ में बनाए गए कच्चे रास्तों को उखाड़ा गया। इसी अवैध कालोनी से कुछ दूरी पर सात एकड़ में तैयार की जा रही अवैध कालोनी में करीब तीन एकड़ में बनाए गए कच्चे रास्तों को उखाड़ने का काम किया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद टीम सोनीपत बाईपास चौक से खांडा चौक बाईपास मार्ग पर चलते हुए ढाई एकड़ में फैली अवैध कालोनी पर कार्रवाई करने पहुंची। जहां पर करीब 250 मीटर में गली बनाकर बिछाई गई इंटरलाक टाइलों को उखाड़ा दिया गया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद टीम ने इससे कुछ ही दूरी पर स्थित ढ़ाई एकड़ में ही बनाई जा रही अवैध कालोनी की ईँटों से बनी दो एकड़ की गलियों को उखाड़ने का काम किया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जिला योजनाकार विभाग की तरफ से अपनी कार्रवाई के दौरान स्पष्ट किया गया है कि अवैध कालोनियों पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।