Haryana: हरियाणा के इस जिले में फिर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, नोटिस हुआ जारी

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में फिर से प्रशासन का पीला पंजा चलने वाला है। जिसके कारण अवैध रूप से बने निर्माण को हटाने के कारण फिर से मकान मालिकों में भी इस बात पर हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट ने रिहायशी मकानों या प्लॉटों पर चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। उन्होंने DLF फेज-दो का निरीक्षण कर पता कर लिया है कि कहां-कहां अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, DTPE ने बृहस्पतिवार सुबह सबसे पहले यहां पिछले दिनों की गई तोड़फोड़ वाली जगहों का मुआयना किया। सेंट्रल आर्केड मार्केट के कामन एरिया में अवैध रूप से बनाए हुए स्ट्रक्चर की जगह को देखा। जहां इक्का दुक्का रेहड़ी देखने को मिली।
Haryana news इसके बाद दक्षिण मार्ग के रिहायशी प्लॉटों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों पर हुई तोड़फोड़ की जगह जहां फिर से दुकानों सजने लग गई। इसके बाद इलाके के सभी मुख्य और अंदर की सड़कों का भी सरसरी तौर पर निरीक्षण किया।
नोटिस जारी
मिली जानकारी के अनुसार, इन सड़कों में बोगनविलिया मार्ग, दक्षिण मार्ग, आकाशनीम मार्ग, जकरंडा मार्ग, गुलमोहर मार्ग समेत के एल, के, जे, पी ब्लॉकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वे के अलावा कई ऐसे मकानों को चिन्हित किया गया जिनमें अवैध निर्माण या व्यवयायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। ऐसे 150 मकानों को नोटिस जारी कर दिया गया है। Haryana news
कसेगा शिकंजा
मिली जानकारी के अनुसार, DTPE अमित मधोलिया का कहना है कि DLF फेस दो स्थित सेंट्रल आर्केड मार्केट और रिहायशी प्लॉटों में चल रही मंडी तथा अन्य दुकानों की मौके से जानकारी जुटा ली गई है। इसमें अब प्लॉट मालिकों की जानकारी भी मांगी गई है। इन्हें कारण बताओ नोटिस तो जारी कर दिए गए हैं। अब जल्द ही इनके विरुद्ध एफआईआर की सिफारिश की जाएगी। इसके अलावा दोबारा से तोड़फोड़ की प्लानिंग भी कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्लान DC के पास स्वीकृति के लिए भेजा हुआ है। फरवरी माह में कभी भी DLF फेस दो में दोबारा से तोड़फोड़ अभियान चलाया जा सकता हैं। Haryana news इस दौरान मार्केट के अंदर बाहर जो भी रेहड़ी या व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन पाया जाएगा, उन पर पीला पंजा चलाया जाएगा। अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
न हुआ सुंदरीकरण
Haryana news मिली जानकारी के अनुसार, पांच साल बीतने के बाद भी सदर बाजार के हालात नहीं सुधरे हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने दो सप्ताह पहले सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने और चार पहिया वाहनों की बाजार में एंट्री बंद करने के दावे किए थे। लेकिन न तो अतिक्रमण हटा और न ही वाहनों की एंट्री बंद हुई है। दिनभर बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है।
पिछले दिनों एन्फोर्समेंट टीम ने भी बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था, लेकिन इसका भी कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है। दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामान रख लिया है। रेहड़ियों के बाजार की गलियों में खड़ा होने के कारण पैदल चलने का रास्ता भी नहीं बचा है। बाजार की 30 फुट चौड़ी गलियां छह से सात फुट में सिमट गई हैं। Haryana news
जानकारी के मुताबिक, बाजार में ऑटो रिक्शा, दुपहिया वाहन से लेकर कारें और बड़े वाहन दिनभर घूमते हैं। इसके कारण ग्राहकों को परेशानी होती है। 2021 में सुंदरीकरण की योजना बनी थी स्ट्रीट्स फार पीपल चैलेंज के तहत वर्ष 2021 में नगर निगम ने सदर बाजार को चलने योग्य बनाने और इसके सुंदरीकरण करने के लिए एक सप्ताह का ट्रायल किया था। बाजार में गमले और बेंच आदि लगाए गए थे, लेकिन योजना इससे आगे नहीं बढ़ी और बाजार व्यवस्थित नहीं हो पाया।